जमीनी विवाद में भाजपा पार्षद ने चलाई गोली थाने में मुक़दमा दर्ज
रीवा: जिले के डभौरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान नगर परिषद डभौरा के भाजपा पार्षद रावेंद्र राय दीक्षित ने हवाई फायर कर दिया, जिससे विपक्ष के लोगो ने इस संबंध में डभौरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, जिस पर डभौरा पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मुक़दमा पंजीबद्ध कर लिया है।
आपको बता दें कि राजनैतिक पद मिलते ही जनप्रतिनिधियों के रूतवे बढ़ जाते हैं और मारपीट गोली चलाना गुंडई करने का जैसे इन्हें लाइसेंस मिल जाता है। जनता के सामने चुनाव में गिड़गिड़ाने वाले जनप्रतिनिधि जनता को ही गोली से जवाब देना शुरू कर देते है।
हालांकि इसका नतीजा फिर दूसरी पंचवर्षीय में ही देखने को मिल जाता है ,लेकिन नेता भूल जाते हैं कि उसी जनता कि एक वोट की ताकत से तुम्हें यह हौसला मिला है।
अब देखने वाली बात यह है कि भाजपा पार्षद के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या सत्ता के दबाव में मामला रफा-दफा हो जाता है।