रीवा: ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज,महापौर अजय मिश्रा बाबा ईद की बधाई देने पहुंचे दरगाह

महापौर अजय मिश्रा बाबा ईद की बधाई देने पहुंचे दरगाह

रीवा: ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, मांगी अमन और चैन की दुआ

रीवा: जिले में ईद के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। इस मौके पर हजारों की संख्‍या में अकीदतमंदों ने अमन और चैन की दुआ मांगी तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दीI

रीवा में ईदगाह सहित शहर में 17 इबादतगाहों पर नमाज अदा करने की व्‍यवस्‍था की गई थी। सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की।

वहीं बिछिया की ईदगाह में भी ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं इस दौरान ईद के त्यौहार को लेकर मस्जिदों एवं दरगाहो को विशेष रूप से सजाया गया है।

ईद के मौके पर दरगाह पर शहर काजी ने सभी को ईद की बधाइयां दीI वहीं इस मौके पर महापौर अजय मिश्रा बाबा, कांग्रेस नेत्री कविता पांडे, शहर अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल सहित कई कांग्रेस के नेता भी ईद की बधाई देने दरगाह पहुंचे। 

by Er. Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *