राम चरण (Ram Charan) एक शानदार एक्टर होने के साथ- साथ एक अच्छे को-स्टार और दोस्त भी हैं. एक्टर ने अपनी RC15 की को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी पर उन्हें एक प्यारा सरप्राइज (Ram Charan Surprise) दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. राम चरण के साथ निर्देशक शंकर, निर्माता दिल राजू, और अन्य कलाकारों ने कियारा को एक वीडियो पोस्ट के जरिए शादी (Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding Reception) की बधाई दी है. वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया.
आपको बता दें कि अभिनेत्री ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह हमारे लिए सबसे प्यारा सरप्राइज है. प्यार महसूस कर रही हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों को ढेर सारा प्यार.’ इसके अलावा RC15 की टीम ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘टीम #RC15 #SVC50 @SidMalhotra और @advani_kiara को एक बहुत ही सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं! आपको जीवन भर खुशी, प्यार और प्रकाश की शुभकामनाएं.’ जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी (Sidharth Kiara Wedding) की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने – अपने सोशल मीडिया पर साझा कर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया था. फैंस कपल की शादी से काफी ज्यादा खुश हैं, क्योंकि वो लंबे अरसे से दोनों को एक दूसरे का होते हुए देखना चाहते थे.