मोबाइल दुकान में चोरी कीमती मोबाइल और एसेसरीज चोरों ने किया पार
virat24 रीवा ।बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में संचालित मोबाइल की दुकान में बदमाशों ने बीते दिनों ताला तोड़कर एक लाख से अधिक के कीमती मोबाइल और एसेसरीज फॉर कर दिया। दुकानदार को उस समय जानकारी हुई जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा मिला । घटना की शिकायत पीड़ित ने बैकुंठपुर थाना पहुंचकर दर्ज कराई, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद रजक पिता राजकुमार रजक निवासी बैकुंठपुर की दुकान में 24:00 25 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही शिवम सिंह उर्फ शिब्बू पिता पदमधर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुंठपुर को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी विक्की बंसल पिता देवदास बंसल उम्र 18 वर्ष निवासी बैकुंठपुर के साथ चोरी करना कबूल कर लिया ,पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ किया तो शिवम सिंह द्वारा चोरी किए गए 8 स्मार्टफोन 1 चार्जर,4 डाटा केबल 2 ईयर फोन लगभग कीमत एक लाख बताई जाती है, बरामद करा दिया । पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
फ़ोटो
00000000000000000000
चिकन दुकान में चोरी करने वाले दो बाल अपचारी पकड़ाए
virat24 ,रीवा। चिकन शॉप में चोरी करने वाले बाल अपचारियो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो चोरी की वारदात को कबूल करते हुए नगदी बरामद करा दिया। पुलिस दोनों किशोरों को बाल न्यायालय में पेश किया है जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, मिली जानकारी के अनुसार समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में संचालित मनोज चिकन शॉप में 26 फरवरी को बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी मनोज विश्वकर्मा पिता रामाश्रय विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी समान वार्ड क्रमांक 14 की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज किया था, बदमाश दुकान के शटर का ताला तोड़कर काउंटर में रखे 2600रु चोरी कर ले गए थे, पुलिस मामला दर्ज कर दो बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया जिनसे पूछताछ किया तो चोरी की वारदात को कबूल करते हुए दोनों सने 600-600 बरामद करा दिया।
00000000000000000