मिस्टर इंडिया की ‘टीना’,अब हो गई है बड़ी, बदल गया है पूरा लुक,फिल्मी इंडस्ट्री छोड़कर जी रहीं ऐसी जिंदगी

शेखर कपूर साल 1987 में फिल्म ‘मि. इंडिया’ लेकर आए थे.इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट की पूरी फौज दिखी थी

मिस्टर इंडिया की ‘टीना’,अब हो गई है बड़ी , बदल गया है पूरा लुक , फिल्मी इंडस्ट्री छोड़कर जी रहीं ऐसी जिंदगी

आपको बता दे Mr. India में टीना नाम की लड़की का किरदार ‘हुज़ान खोदाजी’ ने निभाया था , जो अब काफी बड़ी हो गयी है .

सलीम-जावेद की लिखी हुई और शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ तो आपको याद होगी . 1987 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पूरी, सतीश कौशिक आदि कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में बच्चों के किरदार भी अहम थे. फिल्म में एक 6 साल की बच्ची ने ‘टीना’ का किरदार निभाया था. डिम्पल वाली इस लड़की ने सभी का मन मोह लिया था. क्या आप जानते हैं कि अब ये बच्ची कहां है ?

फिल्म में प्यारी सी स्माइल से सभी का दिल जीतने वाली ‘टीना’ का असल नाम हुजान खोदैजी (Huzaan Khodajii) है. फिल्म की शूटिंग के दौरान यह डिम्पल गर्ल सिफ 6 साल की थीं. फिल्म के एक सीन में बम धमाका होता है और ‘टीना’ की मौत हो जाती है. इस सीन ने दर्शकों विचलित कर दिया था. बच्ची की मौत ने सभी का दिल दुखा दिया था.

गौरतलब है कि ‘मिस्टर इंडिया’ को सभी ने काफी पसंद किया था. फिल्म का हर किरदार हिट हुआ था चाहे वो अमरीश पुरी का हिट रोल ‘मोगैम्बो’ या फिर सतीश कौशिक का किरदार ‘कैलेंडर’.

क्रिएटिव ​फील्ड से हैं जुड़ीं
अब हुजान काफी बड़ी हो गई हैं और उनका लुक भी बदल गया है. बचपन की टीना और अब की हुजान में काफी अंतर आ गया है. हुजान बचपन में जहां क्यूट लगती थीं. वहीं, अब वे स्टनिंग दिखने लगी हैं और मैच्योर हो गई हैं .

खबरों के अनुसार, हुजान की शादी हो चुकी हैं और उनके 2 बच्चे हैं. काम की बात करें तो बताया जाता है कि वे एक एडवरटाइजिंग कम्पनी से जुड़ी हुई हैं . अधिकांश चाइल्ड एक्टर की तरह हुजान ने भी फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया है और अब अपनी अलग दुनिया में खुश हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *