बैजू धर्मशाला के सामने किए गए वर्षों के अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्यवाही
virat24- भू माफिया के द्वारा शासकीय और निजी संपत्तियों में लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर करोड़ों रु कीमती जमीनों को खाली करा रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम शहर के बीचो बीच प्रसिद्ध बैजू धर्मशाला के सामने किए गए अतिक्रमण को नगर निगम के अमले ने भारी पुलिस बल और राजस्व के अधिकारियों की उपस्थिति में हटा दिया ,इस दौरान पुलिस और राजस्व के अधिकारियों के साथ अतिक्रमणकारियों ने जमकर कहासुनी की, आपको बता दें कि वर्षों पुरानी बेशकीमती पत्थरों से बना बैजू धर्मशाला अतिक्रमण की चपेट में था ,जिसके चलते कई बार प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे ,कार्यवाही के दौरान एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा वहीं अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा बैजू धर्मशाला ट्रस्ट से किराए पर दुकान ली गई थी, जिसका विधिवत 15रु महीने किराया दे रहे थे, जबकि प्रशासन का कहना था कि मुख्य ट्रस्टी के द्वारा शिकायत की गई थी कि कुछ भवन का हिस्सा जर्जर हो चुका है, जहां शौचालय बनवाना है उनकी सहमत से अतिक्रमण को हटा दिया गया।