बाइक सवार बदमाशों ने युवती के गले से चीनी चेन

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रही युवती का बाइकर्स ने छीनी चेन

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिव नगर में हुई घटना

विराट24न्यूज़, रीवा। लंबे समय के बाद एक बार फिर बाइकर्स गिरोह ने युवती के गले से चेन छीन कर पुलिस को चुनौती दे दी है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर में घटित हुई है। जहां पड़ोस के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही किशोरी के गले से करीब 2 तोले की सोने की चेन छीनकर मोटरसाइकिल सवार भाग निकले । यूवती जब तक कुछ समझ पाती और शोर-शराबा करती तब तक मोटरसाइकिल सवार आंखों के सामने से ओझल हो गए। पीड़िता थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है। मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा सिंह पिता सीएल सिंह निवासी शिवनगर रविवार की शाम करीब 6 बजे पड़ोस में आयोजित कार्यक्रम से अपने घर लौट रही थी, घर के नजदीक पहुंचते ही पल्सर गाड़ी सवार दो युवक झपट्टा मारते हुए युवती के गले से चेन छीनकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

0000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *