| पुल के नीचे महिला का अधजला मिला शव महिला की हुई शिनाख्त 80 वर्षीय वृद्धा बीती रात्रि घर से 11 बजे हुई थी लापता जनेह थाना क्षेत्र के का करायला गांव की घटना virat24 रीवा ।जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरैला गांव को जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क में बनी पुल के नीचे से धुआं उठ रहा था, साथ ही मांस के जलने की बदबू आ रही थी, जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो किसी महिला के जलने की जानकारी हुई। घटना आग की तरह फैली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुचे थाना प्रभारी ने मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलवाया जिसके द्वारा साक्ष जुटाए गए है। पुलिस ने उक्त महिला की शिनाख्त का प्रयास किया तो करीब 5 घंटे बाद स्थानीय 80 वर्षीय वृद्ध महिला शिवकली हरिजन पति रामलाल हरिजन उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी ककरैला के रूप में हुई ,मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने मृतिका के पास मिले कपड़ों और कुछ अन्य साक्षो से उसकी पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे तक वृद्धा घर में थी, करीब 11 बजे घर के सभी सदस्य खाना पीना खाकर सो गए , सुबह उठे तो महिला घर में नहीं मिली ,जिसकी तलाश कर रहे थे। कुछ समय बाद गांव के बाहर पुल के नीचे अधजला शव मिलने की जानकारी हुई तो उसकी शिनाख्त करने अस्पताल पहुंचे जहां मिले कपड़ों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर ली। पूरे मामले में परिजनों के द्वारा किसी पर शंका व्यक्त नहीं की गई है। प्रथम दृष्टया महिला के द्वारा पुल के नीचे आत्महत्या करने के साक्ष्य मिले हैं। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्ध की मौत के संबंध में कुछ कह पाने की बात कह रही है। घटनास्थल पर मिले मिट्टी के तेल और मोटे कपड़ों के साक्ष अज्ञात महिला का शव जलता हुआ मिलने की जानकारी आग की तरह फैल तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल उठे प्रथम दृष्टया माना जा रहा था कि किसी महिला की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नियत से पुल के नीचे जलाया गया है, लेकिन टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर मिट्टी के तेल और महिला के बिछाने की गुदड़ी उसके पास मिली, जिससे माना जा रहा है कि महिला घर से ही मोटे कपड़े और मिट्टी का तेल लेकर आई होगी और किन्ही कारणों के चलते आग लगा ली, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वृद्ध की मौत की जानकारी हो पाएगी फ़ोटो वर्जन
ककरैला पुल के नीचे महिला का जला शव मिला है, जिसकी शिनाख्त स्थानीय वृद्धा के रूप में हुआ है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो पाएगी, फिलहाल परिजनों ने किसी पर शंका व्यक्त नहीं किया है, कुछ साक्ष घटनास्थल पर मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा प्रदीप सिंह थाना प्रभारी जनेह | |