पांच मारपीट औए एक हत्या के प्रयास का सामिलबीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों ने लगाया यूनिट अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप

पांच मारपीट औए एक हत्या के प्रयास का सामिल
irat24 , रीवा। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत गढ़ पुलिस ने आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया ।पुलिस ने  श्रीमान कोल पिता त्रिवेणी कोल उम्र 36 वर्ष निवासी फूल , बुद्धसेन कॉल पिता रामकुमार कॉल उम्र 35 वर्ष निवासी फूल , धीरेंद्र साकेत  पिता लल्लू साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी फूल  रामचंद्र साकेत पिता रामअवतार साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी अमहा , रामअवतार साकेत पिता जगई साकेत उम्र 60 वर्ष निवासी अमहा और दीपू सिंह उर्फ दीपक सिंह पिता विनोद सिंह निवासी दादर को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। शनिवार को गढ़ पुलिस ने मारपीट के 5 आरोपियों के साथ हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दियाफ़ोटो
000000000000000000
बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनों ने लगाया यूनिट अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
virat24 ,रीवा। बीएसएफ में 19 वर्ष से सेवा दे रहे जवान फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी परिवार को हुई तो घर में कोहराम मच गया, सेना के जवान की मौत की खबर आग की तरह फैली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के बमुरिहा  गांव का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बमुरिहा निवासी ब्रजेश कुमार मिश्रा पिता भैया लाल मिश्रा उम्र 40 वर्ष बीएसएफ के 35 बटालियन जी कंपनी में सेवा दे रहे थे। शुक्रवार को कंपनी के द्वारा पिता को सूचना दी गई कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि विभाग के द्वारा बगैर अनुभव वाले कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके चलते उनका बेटा परेशान था, जिस कारण से आत्मघाती कदम उठा सकता है ,परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बताया जाता है कि रविवार को सेना के जवान का बंगाल से पार्थिव शरीर ग्रह ग्राम पहुंचेगा।फ़ोटो
00000000000000000

सड़क दुर्घटना में घायल निरीक्षक को परिजन ले गए अपोलोएयर एंबुलेंस की मदद से भेजा गया दिल्ली 

virat24, रीवा। सतना जिले के नयागांव थाना प्रभारी विगत दिनों उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जब जिला मुख्यालय में क्राइम मीटिंग में शामिल होने के बाद थाना लौट रहे थे, जिन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था ,निरीक्षक के स्वास्थ्य में सुधार न होते देख परिजन एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली ले गए, जहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि रामविलास त्रिपाठी नयागांव थाने में पदस्थ थे जो विगत दिनों बोलेरो से आरक्षक और चालक के साथ लौटते समय बहेरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिन्हें गंभीर चोट होने के चलते संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर को विगत 4 दिन पहले ही पदोन्नति कर निरीक्षक बनाया गया है और उनकी पदस्थापना पीटीएस रीवा में की गई है। घायल निरीक्षक रामविलास तिवारी रीवा में लंबे समय तक सेवा देने वाले निरीक्षक यूसी तिवारी के भाई बताए जाते हैं।
000000000000000

ReplyForward


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *