- न मकान बचा, न पैसा
- मकान का सौदा कर दो ठग रिटायर्ड डॉक्टर को लगा गए पौने दो करोड़ का चूना
ग्वालियर में एक डॉक्टर से मकान का सौदा कर दो ठगों ने एक करोड़ 60 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। ठगी की वारदात को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है कि रिटायर्ड डॉक्टर को अहसास तक नहीं हुआ। रिटायर्ड डॉक्टर को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के लिए रजिस्ट्रार ऑफिसर बुलाकर रजिस्ट्री ही करा ली।साथ ही डॉक्टर ने जो रुपए एग्रीमेंट के खर्च के लिए दिए थे उन्हें भी ले गए।
घटना का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने ठगी के शिकार रिटायर्ड डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

इंदौर निवासी 71 वर्षीय महादेव गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता रिटायर्ड डॉक्टर है और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में उनका मकान है। जिसे बेचने के लिए उन्होंने विज्ञापन दिया हुआ था। 12 जनवरी 2023 को उनके मोबाइल पर अमन सिंह पुत्र संभाराम निवासी कैलास नगर का कॉल आया और मकान खरीदने की इच्छा बताई।
बातचीत एक करोड साठ लाख रुपए में तय होने के बाद अगले ही दिन अमन सिंह ने उनके खाते में एक लाख रुपए एडवांस डालकर डील तय कर दी। साथ ही बताया कि अगले दिन वह पंद्रह लाख का डीडी लेकर उनके घर आ रहाइस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।