नगर निगम कैंपस में खड़ी जेसीबी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग वाहन जलकर हुआ राख डॉग स्कॉट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की कर रही तलाश virat24, रीवा। नगर निगम परिसर में खड़ी जेसीबी मशीन से उठती आग की लपटों को देखकर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शोर-शराबा किया, उसी समय घटना स्थल के पास से निकली हंड्रेड पुलिस और गश्ती दल ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक जेसीबी का अधिकांश भाग जलकर राख हो चुका था। घटना की जानकारी वाहन प्रभारी को दी गई तो सुबह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर और सीसीटीवी फुटेज के साथ डॉग स्क्वायड की मदद लेकर तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की जेसीबी शनिवार की शाम 7,30 बजे बिछिया थाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर नगर निगम पहुंची, जिसका चालक वाहन खड़ा कर घर चला गया,रात्रि करीब 1 बजे गाड़ी से आग की लपटें उठती दिखाई दी जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई तो सिविल लाइन थाने के पास खड़ी नगर निगम की दमकल गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी का इंजन और अन्य महत्वपूर्ण पार्टस जलकर राख हो चुके थे । वाहन प्रभारी मुरारी कुमार की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। डॉग स्कॉट टीम ने जुटाए साक्ष्य नगर निगम परिसर के अंदर जिस स्थान पर जेसीबी मशीन खड़ी थी उसके पास कई अन्य वाहन खड़े थे। गनीमत रही कि आग अन्य वाहनों को चपेट में नहीं लिया । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया जिसके द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। हालांकि घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ कई कर्मचारी पहुंचे थे जिसके चलते कुछ विशेष साक्ष स्निफर डॉग को नहीं मिले हैं। पुलिस अन्य संसाधनों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी कैमरा उगल सकता है राज बताया जाता है कि इन दिनों नगर निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। विगत 2 दिनों से बड़ी कार्यवाई की गई है, जिसमें बैजू धर्मशाला , पीके स्कूल के पास और बिछिया स्थित अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ अतिक्रमण करियो ने विवाद किया गया था। साथी बिछिया थाना क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाया गया था, जिसके चलते माना जा रहा है कि इन्हीं अतिक्रमणकारियों में से किसी असामाजिक तत्वों ने अपना गुस्सा उतारने के लिए जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया ।हलांकि पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। माना तो यह जा रहा है कि पुलिस को कुछ ऐसे अहम साक्ष्य मिले हैं जिनसे शीघ्र ही आगजनी की वारदात का खुलासा हो शकता है। स्पार्किंग भी हो सकती है आगजनी की वजह जिस तरह से जेसीबी मशीन में आग लगी है और उसके पार्ट्स जले है उससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि स्पार्किंग से आग लगी और आग धीरे-धीरे बढ़ती गई ,जब विकराल रूप ले लिया तब जानकारी हुई , क्योंकि घटनास्थल पर किसी प्रकार के ज्वलन शील पदार्थ डालने के साक्ष्य नहीं मिले हैं , आग भी इंजन के पास लगी है जिसके चलते टायर का ऊपरी भाग जाला है और जमीन में आग नहीं पहुंची। हालांकि नगर निगम परिसर के अंदर हुई घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल उठे है, शहर के प्रत्येक कैमरे के फुटेज एकत्र कर लिए हैं, जिनके आधार पर जांच कर रही है। वर्जन जेसीबी का चालक 8 बजे गाड़ी खड़ा कर चला गया था, रात में करीब 1 बजे किसी ने आग लगा दी है, सूचना मिलने के बाद शिकायत दर्ज करा दिया है, हो सकता है कि अतिक्रमण हटाने से नाराज किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगाया है, पुलिस जांच कर रही है। मुरारी कुमार वाहन प्रभारी वर्जन बहन प्रभारी मुरारी कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज किया गया है ,प्रथम दृष्टया अतिक्रमण विरोधी अभियान से नाराज किसी व्यक्ति ने के द्वारा आग लगाने की संभावना व्यक्त की जा रही है, डॉग स्कॉड को बुलाया गया था , साइबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। ओंकार तिवारी निरीक्षक थाना प्रभारी सिविल लाइनReplyForward | | |