दस लाख रुपए कीमती गांजे के हरे पेड़ बरामद चार भूमि स्वामियों को बनाया गया आरोपी एक गिरफ्तार तीन फरार जवा पुलिस ने जनकहाई ग्राम में की कार्यवाई

दस लाख रुपए कीमती गांजे के हरे पेड़ बरामद चार भूमि स्वामियों को बनाया गया आरोपी एक गिरफ्तार तीन फरार जवा पुलिस ने जनकहाई  ग्राम में की कार्यवाई
virat24, रीवा। पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के अवैध बिक्री परिवहन और उत्पादन के खिलाफ की जा रही कार्यवाई के तहत जवा पुलिस ने गांजे की खेती पकड़ी है। जहां से 2 क्विंटल हरे गांजे के पेड़ बरामद हुए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 10लाख रु बताई जा रही है। उक्त मामले में चार भूमि स्वामियों को आरोपी बनाया गया है। जिनमें से एक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। जबकि 3 की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जानकहाई कला गांव में कुछ लोगों के द्वारा गेहूं की फसल और सब्जियों के बीच गांजे की खेती की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के संबंध में तथ्य एकत्र किए तो जानकारी सटीक मिली। जिसके बाद जवा थाना प्रभारी उप निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल अपनी टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक बीपी वर्मा, सहायक उप निरीक्षक एलजी बुनकर ,प्रधान आरक्षक कल्याण चंद्र पांडे, प्रधान आरक्षक प्रेम लाल रावत, आरक्षक हेमंत बागरी, महिला आरक्षक राजकली ,महिला आरक्षक सोनम शुक्ला के साथ  जानकहाई गांव में दबिश दे दिया। जहां गेंहू के खेत और सब्जी  के पौधों के बीच लगे गांजे के पेड़ बरामद हुए, जिन्हें उखाड़ कर तौल कराया गया , जिनका वजन 200 किलोग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 10,00000 बताई जाती है। मौके से रवि शंकर मिश्रा पिता सूर्यपाल मिश्रा उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। पुलिस ने पटवारी से उक्त जमीन के संबंध में जानकारी जुटाई तो पटवारी उक्त भूमि के मालिक उमेश उर्फ कृपा शंकर मिश्रा पिता सूर्यपाल मिश्रा, पृथ्वीराज उर्फ छुट्टे मिश्रा पिता लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा एवं हीरामणि तिवारी पिता कुंजल प्रसाद तिवारी के संबंध में जानकारी दिया है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया है जिनकी तलाश की जा रही है।फ़ोटो00000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *