थाना परिसर में आगजनी करने वाले 4 फरार आरोपी गिरफ्तार
22 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी एफ आई आर18 गिरफ्तार 4 की तलाश जारी
virat24,रीवा ।थाना परिसर में युवक की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था ,जिसके बाद पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में 14 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया था, फरार 8 व्यक्तियों में से मंगलवार को पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया, जबकि अभी भी 4 फरार चल रहे हैं ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है । गिरफ्तार आरोपियों में छत्रपाल सिंह पिता देवी दयाल सिंह ,उमाकांत सिंह पिता राम शिरोमण सिंह, आलोक सिंह पिता विजय बहादुर सिंह तीनों निवासी दमोती थाना जनेह जिला रीवा और पुष्पराज सिंह पिता कालू सिंह निवासी कुड़ी थाना जनेह के बताए जाते हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 15 अगस्त 2018 को विपिन पटेल नाम के युवक के साथ थाना क्षेत्र के तिवारी परिवार के द्वारा मारपीट की गई थी ,घटना के बाद घायल को थाना लाया गया लेकिन पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाने की वजह थाने में बैठा रखा, जहां हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन थाना परिसर में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस द्वारा मारपीट करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था और थाना परिसर में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया ।जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था और पुलिस ने नाम दर्ज 22 लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 186, 353 ,323, 294, 506 427 ,307, 436 एवं लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। उक्त मामले में अभी भी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
0000000000000
सट्टा पर्ची काटते और शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
virat24, रीवा। मऊगंज पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग कार्यवाई करते हुए सट्टा पर्ची काटते और अवैध शराब बिक्री करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सट्टा और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मऊगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरिदमन उर्फ दद्दू पिता आनंद शुक्ला निवासी वरौ थाना शाहपुर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है ,जिसे गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर 50 देशी शराब बरामद हुई, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरी कार्यवाई में आरोपी रमेश कुमार गुप्ता पिता भोला गुप्ता निवासी चरीहारी को सट्टा पर्ची काटते गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए युवक से 1160 नगदी और सट्टा पर्ची बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
00000000000000000