त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या बोरे में शव भरकर नहर में फेंका आरोपी प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की नृशंस हत्या
पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट
साक्ष्य छुपाने के लिए बोरी में भरकर शव को फेंका नहर में

विराट24न्यूज़, रीवा । प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक की प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए बोरी में भरकर शव को नहर में फेंक कर वापस अपने घर चले गए। शायद उन्हें नहीं मालूम था कि अपराधी कितना भी होशियार क्यों ना हो एक ना एक दिन कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है। घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर शव को नहर से बरामद कर लिया है। हत्या और साक्ष्य छिपाने में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में घटित हुई है। युवक का शव बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा नहर से बरामद किया गया, जबकि गुमशुदगी समान थाना में दर्ज की गई थी, जहां से पुलिस जीरो में मार्ग और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई के लिए मार्ग डायरी गोविंदगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र पटेल पिता एस एन पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी इटहा कला थाना लौर घर से रीवा आने की बात कहकर निकला था, युवक जब घर वापस नहीं गया और उसका मोबाइल बंद मिला तो परिजनों ने तलाश शुरू की, युवक के आखरी बार समान थाना क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी हुई तो परिजन थाना पहुंचकर 2 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई ,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक का कॉल डिटेल और लोकेशन पता किया तो साइबर की मदद से युवक का आखरी लोकेशन गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी में मिला। पुलिस ने परिजनों से युवक के अमिलकी में किसी ब्यक्ति से किसी प्रकार के संबंध होने की जानकारी जुटाई तो परिजनों ने बताया कि उसकी दूर की साली बबली उर्फ कृष्णा पटेल पति स्वर्गीय सुभाष चंद्र पटेल उम्र 30 वर्ष रहती है। जिसके घर युवक का आना जाना है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बबली पटेल से पूछताछ किया तो उसने पहले किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस दोनों के बीच संबंध और वर्तमान में बबली के घर में रह रहे दूसरे युवक धर्मेंद्र पटेल पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष निवासी मुसौआ थाना गुढ़ से अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पूरी सच्चाई पुलिस के सामने रटे तोते की तरह उगल दिया। युवक की हत्त्या की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल उठे।अननफनन में दोनों को लेकर पुलिस टीम घटना स्थल पहुची जंहा हत्त्या में प्रयोग किया गया चक्की का पत्थर बरामद हो गया। जिसमें खून लगा हुआ था।इसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर युवक का शव सिलपरा नहर से बोरी में बंद बरामद कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए डायरी गोविंदगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया है।

चकरी पटक कर उतारा मौत के घाट

पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए बबली उर्फ कृष्णा पटेल और धर्मेंद्र पटेल ने पूछताछ में बताया कि बबली के पति की मौत के बाद उसके संबंध देवेंद्र पटेल से हो गए थे, लेकिन इन दिनों अब वह देवेंद्र पटेल से कोई संपर्क नहीं रख रही थी ,इसके बावजूद देवेंद्र पटेल उससे मिलने का प्रयास कर रहा था, 29 नवंबर को वह मोटरसाइकिल से अमिलकी पहुंचा,जहाँ बबली के साथ पहले से धर्मेंद्र मौजूद था। प्रेमिका के साथ दूसरे प्रेमी को देखकर जैनेंद्र आग बबूला हो गया और दोनों के बीच विवाद हुआ इसी दौरान धर्मेंद्र पटेल ने पास में ही लगी चक्की का पाठ निकालकर देवेंद्र के सिर में हमला कर दिया जोरदार प्रहार से देवेंद्र जमीन में धराशाई हो गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर चक्की के पाठ से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद दोनों ने शव को बोरी में भरा और मोटरसाइकल में शव लेकर दोनों सिलपरा नगर पहुंचे जहां बोरी में बंद शव को नहर में फेंक दिया,और घर वापस चले गए।हत्यारों की निशानदेही पर जब पुलिस सिलपरा नहर में शव की तलाश शुरू किया तो बोरी में बंधा शव मिला,जिसका मोहरा तार से बंधा था। पुलिस ने शव बाहर निकाला और बोरी का मोहरा खोला तो लापता देवेंद्र का शव बरामद हो गया।

प्रेमी प्रेमिका ने शव को लगाया था ठिकाने

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि 29 नवंबर की रात्रि करीब 11 बजे हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरकर धर्मेंद्र की मोटरसाइकिल से लेकर सिलपरा नहर पहुंचे थे जहां अमिलकी के पास शव को नहर में फेंक कर वापस चले गए थे, आरोपी धर्मेंद्र ने प्रेमिका बबली उर्फ कृष्णा को उसके अमिलकी स्थित घर छोड़ा और फिर अपने घर गुढ़ थाना क्षेत्र के मुसौआ चला गया ,उस के दूसरे दिन पुनः अमिलकी पहुंचा जहां देवेंद्र की मोटरसाइकिल को लेकर अमिलकी आया और नहर में फेंक कर वापस चला गया। पुलिस उक्त मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है, जो खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआयना

गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलपरा विद्युत केंद्र के पास घटनास्थल का मौका मुआयना करने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह पहुंचे और जांच अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया, बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक ने दोनों हत्यारों से भी पूछताछ किया है पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर समान थाना पुलिस ने जीरो में मर्ग 302 ,201 की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाई के लिए डायरी गोविंदगढ़ थाना को भेज दिया।

वर्जन

त्रिकोड़िय प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है, जिसे बरामद कर लिया गया है, हत्या करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *