
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय एनसीवेब केंद्र ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर हेमचंद जैन ने सभी प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत किया और नई शिक्षा नीति के बारे में छात्राओं और शिक्षकों को बताया।
छात्र करें भाषा और संस्कृति पर ध्यान केंद्रित : प्रो. जैन
प्रो जैन ने नई शिक्षा नीति के साथ आने वाले अवसरो के बारे में जागरूक किया। साथ ही बताया कि भारत को एक ऊंचे स्तर पर ले जाने का दृष्टिकोण क्या होगा और अपनी भाषा और संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में कहा। पहले दिन कॉलेज में आने की खुशी छात्राओं को चेहरों पर साफ दिख रही थी। इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने छात्राओं को 4 वर्ष के पाठ्यक्रम के बारें जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक और गैर शिक्षक सदस्यों के साथ छात्राओं के माता-पिता भी मौजूद रहें।