जनपद के शासकीय आवास में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शासकीय आवास में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का कर रहा था पालन-पोषण
हनुमना थाना क्षेत्र के जनपद कार्यालय परिसर का मामला

virat24news रीवा। हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत के शासकीय आवास में उस समय सनाका खिंच गया जब एक किशोर चिल्लाता हुआ घर से बाहर निकला और आसपास के लोगों को बताया कि उसका भाई फांसी के फंदे पर लटक रहा है। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया जिसके बाद एफएसएल टीम को बुलाकर अहम साक्ष्य जुटाए गए। बताया जाता है कि युवक पाती मिश्रान थाना हनुमना का रहने वाला है जो शासकीय आवास में रहकर आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था,जो अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की रात्रि फांसी का फंदा लगा लिया, फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसका खुलासा होगा, मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र मिश्रा पिता रामविलास मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी पाती मिश्रान अपने रिश्तेदार अनुज शुक्ला के शासकीय आवास में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था, वहीं आसपास के बच्चों को ट्यूशन देता था। युवक के साथ छोटा भाई सौरभ मिश्रा भी साथ में रहकर पढ़ाई कर रहा था, दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे, सुबह सौरव सो कर उठा तो भाई सत्येंद्र मिश्रा को फांसी के फंदे पर लटका देखा जो अचानक चीख उठा और परिजनों को जानकारी दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि मृतक के घुटने जमीन से टिके हुए हैं जिसके चलते हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप लगाया, वहीं परिजनों के द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। बताया जाता है कि अजय शुक्ला जनपद पंचायत के कर्मचारी है जिन्हें जनपद पंचायत के शासकीय आवास आवंटित है ,जिनका परिवार के साथ ही 2008 से सत्येंद्र मिश्रा रह रहा था ,उन्हीं के देखरेख में पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद इन दिनों ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। घटना के समय अनुज शुक्ला अपने ग्रह ग्राम में थे, घटना की जानकारी लगने के बाद हनुमना पहुंचे तब पूरी जानकारी हुई, वहीं मृतक के भाई ने बताया कि रात में 10 बजे तक फोन में बात हुई है तो किसी प्रकार की कोई तकलीफ या आत्मघाती कदम उठाने जैसी स्थितियां नहीं थी, जिससे उन्हें शंका है कि किसी ने हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया है.।

मृतक की बाइक के हैंडल में मिला समोसा और जैकेट में शराब की बॉटल

घटना की जानकारी लगते ही हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया , एफएसएल वैज्ञानिक डॉक्टर आरपी शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे और कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया। युवक ने जिस कमरे में फांसी का फंदा लगाया है उसी कमरे में एक जैकेट टंगी हुई थी जिसमें शराब की आधी वाटल मिली है , वही कमरे के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी मिली है जिसके हैंडल में समोसा बंधा हुआ था, अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में किसी से फोन पर बात किया और आवेश में आकर फांसी के फंदे लटक कर आत्महत्या कर ली, हालांकि जिस तरह से युवक के पैर के घुटने जमीन पर रखे थे उससे शंका व्यक्त की जा रही है जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दूर होगी।

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना।

क्षेत्र के एक होनहार युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी लगते ही मऊगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी साथ ही परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोप की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की बात पूर्व विधायक ने कही है।

वर्जन

शासकीय आवास में सत्येंद्र मिश्रा नाम के युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है, एफएसएल टीम को बुलाया गया था कमरे से शराब की उपयोग की गई बाटल और समोसा मिला है, मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

शैल यादव थाना प्रभारी हनुमना।

फैक्ट्री के कर्मचारी के शव मिलने के 36 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

परिजनो ने लगाया हत्त्या का आरोप

virat24, रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलपरा नहर में शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का शव देखा गया था जिसकी पहचान जितेंद्र बंसल उम्र 21 वर्ष निवासी नैकिन जिला सीधी के रूप में हुई थी, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया था जहां परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच लगभग रविवार को लगभग 8 घंटे तक बातचीत हुई जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए । परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों की गठित टीम और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने की जिद कर रहे थे, कड़ी समझाइस के बाद परिजन उक्त शर्तों के आधार पर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम गठित टीम के द्वारा कराया जिसके बाद परिजन शव लेकर ग्रह ग्राम के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि उक्त युवक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में सफाई कर्मी था , जो 13 दिसंबर से लापता था, जिसका मोबाइल और अन्य सामान बघवार नहर के पास से बरामद हुआ था, बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने युवक का मोबाइल जप्त कर लिया है जिसकी सीडीआर निकाली जा रही है, परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जा रही थी, वही पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो पाएगा। घटना के संबंध में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि परिजनों की जो मांगी थी पूरी की गई है, मामले की जांच रामपुर नैकिन पुलिस कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *