चाय सुट्टा बार में पुलिस की दबिश

चाय सुट्टा बार में पुलिस की दबिश

गाइडलाइन का पालन न करने के चलते कराया गया बंद
virat24,रीवा।कोरोना  वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है, वही मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है। शनिवार की शाम शहर भ्रमण के लिए निकली एसडीएम फरहीन खान ,नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला और सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने कई दुकानों में दबिश देकर गाइडलाइन का पालन ना करने वाले दुकानदारों खिलाफ कार्यवाही की है। साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी दिया , जिला न्यायालय के पास संचालित चाय सुट्टा बार में लगी भीड़ और बिना मास्क के मौजूद ग्राहकों को देखकर प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसे आनन-फानन में बंद करा दिया गया है। बताया जाता है कि सुट्टा बार संचालक के द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाया जा रहा है, साथ ही यहां पहुंचने वाले लोगों के द्वारा सड़क में वाहन खड़ा कर आवागमन बाधित किया जाता है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही की है । साथ ही सख्त हिदायत दिया है कि अगर दूसरी बार यातायात बाधित किया गया और  गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि गत दिवस कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिला सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के साथ कोर्ट परिसर के चारों ओर भ्रमण किया था ,जहां अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद अभी भी कई अवैध दुकानें संचालित हैं ,जिनके खिलाफ कार्यवाही का प्रशासन ने भरोसा दिया है। प्रशासनिक अमले ने भ्रमण के दौरान दर्जनों दुकानों के अंदर भारी भीड़ देखिए जो बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना खरीदारी कर रहे थे, जिसके चलते दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *