जनसेवा अभियान में अब तक 30552 आवेदन पत्र दर्ज
रीवा: जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 10 मई से शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज किये जा रहे हैं। शासन द्वारा निर्धारित 67 योजनाओं में अब तक 30552 आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज हुए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि इनमें से 8673 आवेदन पत्र मंजूर कर दिये गये हैं। विभिन्न कारणों से 71 आवेदन पत्र आमान्य किये गये हैं। शेष आवेदन पत्रों में संबंधित अधिकारी कार्यवाही करके इनका निराकरण कर रहे हैं। अभियान पूरा होने के बाद पात्र हितग्राहियों को समारोह पूर्वक हितलाभ का वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि जनसेवा अभियान में अनुसूचित जाति जनजाति के जाति प्रमाण पत्र के लिए 9986, तथा अन्य पिछड़ावर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र के लिए 5231 आवेदन पत्र दर्ज किये गये हैं। गत वर्ष और इस वर्ष कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ावर्ग के सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र भरवाने के लिए आवेदन पत्र दर्ज कराये गये हैं। अभियान के तहत इन सभी विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदान किये जायेंगे। अभियान में अविवादित नामांतरण के लिए 2090, जमीन के सीमांकन के लिए 5010, कमजोर आय वर्ग प्रमाण पत्र के लिए 1540 तथा ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने की अनुमति के लिए 1256 आवेदन पत्र दर्ज किये गये हैं। अविवादित बटवारे के लिए 590, आय प्रमाण पत्र के लिए 410, जमीन के चालू नक्शे की नकल के लिए 407 आवेदन पत्र दर्ज किये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जनसेवा अभियान में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 318, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस के लिए 309, विवाह पंजीयन के लिए 195, शहरी क्षेत्र में घर बनाने की अनुमति के लिए 170, हैण्डपंपों में सुधार के लिए 159, नल कलेक्शन के लिए 110 तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए 67 आवेदन पत्र दर्ज किये गये हैं। इसी तरह अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं इनका समय सीमा में निराकरण करके पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा।