
गेंहू के पंजीकृत रकबे के सत्यापन के निर्देश
रीवा . समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों द्वारा पंजीयन में गेंहू के रकबे का उल्लेख किया जाता है। कुल बोए गए गेंहू के क्षेत्रफल के अनुसार उत्पादकता के आधार पर गेंहू का उपार्जन किया जाता है। किसानों द्वारा दर्ज जानकारी तथा गिरदावरी में ऑनलाइन दर्ज जानकारी का सेटेलाइट इमेज से मिलान करने पर कई खसरा नम्बरों में अन्तर पाया गया है। इनके सत्यापन के लिए 29 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
रीवा जिले में 44002 खसरा नम्बर दर्ज किए गए। इनमें सत्यापन के बाद 8541 खसरा नम्बर कैंसिल किए गए। सत्यापन के लिए अभी भी 443 खसरा नम्बर लंबित हैं।
अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को लंबित खसरा नम्बरों का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।