
- सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव आयोजित करें – मुख्य कार्यपालन अधिकारी
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश
रीवा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की पठन-पाठन व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि नया शिक्षा सत्र 20 जून से आरंभ हो रहा है। सभी स्कूलों में समारोह पूर्वक प्रवेश उत्सव आयोजित करें। शाला जाने योग्य शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करें। इसके लिए अभिभावकों तथा आमजनों का भी सहयोग प्राप्त करें। कक्षा एक में प्रवेश के लिए शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के प्रवेश के लिए समझाइश दें। प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के विशेष प्रयास करें। इस वर्ष कक्षा पाँचवी के 88 प्रतिशत तथा कक्षा आठवीं के 81.88 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के लिए प्रयास करें। इसके लिए बीआरसी कार्ययोजना तैयार करें। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करें तथा इनकी उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि भवन विहीन तथा शौचालय विहीन शालाओं की जानकारी दो दिवस में प्रस्तुत करें। सभी बीआरसी इसका संकलन करके जिला शिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत करें। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शाला भवनों की रंगाई, पोताई तथा साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करा लें। नि:शुल्क पाठ्युपस्तकों के वितरण की कार्य योजना बनाकर स्कूल स्तर तक इनका वितरण सुनिश्चित करें।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को उच्च प्रशिक्षण दें। कक्षावार कार्ययोजना तैयार करके कक्षाओं का नियमित संचालन कराएं। प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में हर माह सही तरीके से मूल्यांकन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या एवं पदस्थ शिक्षकों की सूची सात दिवस में तैयार कर प्रस्तुत करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम के तहत मध्यान्ह भोजन के वितरण के लिए खाद्यान्न के उठाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र डीके मिश्रा ने प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में नए शिक्षा सत्र के लिए की जा रही व्यवस्थाओं, मध्यान्ह भोजन के वितरण तथा पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। बैठक में प्राचार्य डाइट, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन, बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी उपस्थित रहे।