रीवा: जिले में अब तक इतने मेहरबांन हुए मेघराज

रीवा: जिले में अब तक इतने मेहरबांन हुए मेघराज

जिले में अब तक 168.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

रीवा: जिले में एक जून से अब तक कुल 168.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में …

  • तहसील हुजूर में 258 मिलीमीटर,
  • रायपुर कर्चुलियान में 112.5 मिलीमीटर,
  • गुढ़ में 197 मिलीमीटर,
  • सिरमौर में 149.6 मिलीमीटर,
  • त्योंथर में 59 मिलीमीटर,
  • मऊगंज में 229 मिलीमीटर,
  • हनुमना में 123.3 मिलीमीटर,
  • सेमरिया में 119 मिलीमीटर,
  • मनगवां में 211 मिलीमीटर,
  • जवा में 156.2 मिलीमीटर तथा
  • नईगढ़ी तहसील में 238 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

>गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 122.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

>जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *