मुख्यमंत्री चौहान कल आयेंगे रीवा, पढ़िए खबर में क्या है उनका कार्यक्रम और कौन कौन मंत्री आ रहे रीवा
प्रभारी मंत्री कल रीवा आयेंगे


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को दोपहर बाद 3.15 बजे सीधी जिले के महोखर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगेI स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत शाम 6 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना हो जायेंगे।

प्रभारी मंत्री कल रीवा आयेंगे
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह 15 अप्रैल को प्रात: 10 बजे रीवा सर्किट हाउस आयेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे ग्राम परासी जिला अनूपपुर रवाना हो जायेंगे।
जिला प्रशासन ने सीएम चौहान के आगमन से जुडी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है।