बैतूल के सामूहिक विवाह में गोंगपा नेता ने जोड़ो को दिया 750 स्क्वेयर फीट के प्लॉट

दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिले 750 स्क्वेयर फीट के प्लॉट

गोंगपा नेता ने दान की 2 करोड़ 31 लाख की जमीन

नवदंपती बोले-छोटा सा घर बनाएंगे

बैतूल:बैतूल में हुआ एक सामूहिक विवाह समारोह पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें 63 आदिवासी जोड़े विवाह बंधन में बंधे। खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन को अपना आशियाना बनाने के लिए बतौर उपहार 750 वर्गफीट का प्लॉट दिए गए। ये जमीन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत सरयाम ​​​​​के स्वामित्व की थी।

read also Sex Education: जानिए क्या है ‘करेजा तकनीकी’ जो आपकी Sex Life को कर सकती है बूस्ट

दरअसल, अखिल गोंडवाना महासभा के बैनर तले मंगलवार को बैतूल के हमलापुर में गोंडवाना विवाह और भूदान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके लिए 100 से ज्यादा जोड़ों का पंजीयन कराया गया था। परिणय सूत्र में बंधने के बाद हर वधु को कन्यादान में गौठाना क्षेत्र में 25×30= 750 वर्गफीट आवास के लिए भूखंड का दानपत्र दिया गया।

दूल्हा-दुल्हन को प्लॉट गिफ्ट करने वाले सरयाम ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को दान किए गए प्रत्येक भूखंड की शासकीय कीमत 3 लाख 85 हजार रुपए है। इसके आधार पर पूरी जमीन का मूल्य 2 करोड़ 31 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि समाज के विवाह समारोह आदिवासी संस्कृति के लिहाज से किए जाने चाहिए।

इसी परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया था।शादी के उपहार स्वरूप जमीन मिलने से दूल्हा-दुल्हन काफी खुश नजर आए। एक दुल्हन छाया ने बताया कि इस जमीन पर छोटा सा घर बनाकर व्यवसाय भी शुरू करेंगे। वहीं, दूल्हे विक्की धुर्वे ने कहा कि ऐसी पहल से आदिवासी समाज में बड़ा बदलाव आएगा। सामाजिक रीति रिवाजों को बढ़ावा भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *