पढ़िए किसके ऑफिस में नौकरी के लिए पहुंची महिला उम्मीदवारों से पोर्नोग्राफी के सवाल पूछे गए!

पढ़िए किसके ऑफिस में नौकरी के लिए पहुंची महिला उम्मीदवारों से पोर्नोग्राफी के सवाल पूछे गए!

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के निजी दफ्तर में नौकरी के लिए आवेदन देने पहुंची महिला उम्मीदवारों से आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल, अमीरों की सूची में गेट्स चौथे स्थान पर हैं।

शायद एक बार को आप विश्वास न करें कि देश के धनाढ्य लोगो में शुमार बिल गेट्स के ऑफिस में जॉब के लिए पहुंचीं महिला उम्मीदवारों से कुछ यूं पूछे गए सवाल:–

  • कैसा पोर्न है पसंद ?
  • क्या आपने कभी विवाहेत्तर संबंध बनाए है ?
  • क्या आपने कभी ड्रग्स का सेवन किया है ?
  • कुछ महिला उम्मीदवारों से पूछा गया कि क्या उनके शादी के बाद बाहर भी संबंध रहे हैं ?
  • उन्हें किस तरह की पोर्नोग्राफी पसंद है या उनके फोन क्या उनके न्यूड फोटोज हैं?
  • महिला उम्मीदवारों से पूछा गया कि क्या कभी डॉलर के लिए डांस किया है ?
  • सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज यानी STD के बारे में भी सवाल किया गया।
  • पोर्नोग्राफी से लेकर शारीरिक संबंधों तक कई बेहद निजी सवाल पूछे गए।

इधर, गेट्स के प्रवक्ता का कहना है कि उम्मीदवारों से इस तरह के सवाल पूछे जाने की उन्हें जानकारी नहीं है।हलाकि गेट्स के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि इस तरह से सवालों का पूछा जाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। अगर ऐसा हुआ है थर्ड पार्टी ने कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उलंघन किया है।

कहा जा रहा है कि सिक्युरिटी कंपनी की तरफ से ऐसे सवाल यह पता करने के लिए पूछे गए थे कि उम्मीदवार को ब्लैकमेल किए जाने का जोखिम तो नहीं है। दरअसल, बैकग्राउंड चेक थर्ड पार्टी कॉन्ट्रेक्टर कॉन्सेंट्रिक एडवाइजर्स की तरफ से किए जाते हैं।

हैरान करने वाली बात यह कि इस तरह के सवाल पुरुष उम्मीदवारों से नहीं पूछे गए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *