डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें किया गया नमन

रीवा . भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कलेक्ट्रेट परिसर में कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव तिवारी सहित विभागीय अधिकारियों ने भी बाबा साहब को श्रृद्धांजलि दी।