आंदोलनकारी को फॉर्च्यूनर से कुचलने का प्रयास
ऍफ़.आई.आर की मांग

रीवा : बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ विगत माह से अधिवक्ता विजय मिश्रा वेंकट भवन के सामने धरने पर बैठे है। मंगलवार को उस समय धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई जब एक सफेद कलर की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार से पहुंची और आंदोलनकारी को कुचलने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि विजय मिश्रा अपने साथियों के साथ किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाईI फॉर्च्यूनर कार नारायण सिंह गहरवार निवासी नेहरू नगर थाना सामान की बताई जाती है।
उक्त कार मालिक के खिलाफ आप पार्टी के नेता राजीव सिंह परिहार ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।