जबलपुर: जब जेब में रखा मोबाइल बन गया आग का गोला! पढ़िए आगे क्या हुआ

जबलपुर: जब जेब में रखा मोबाइल बन गया आग का गोला! पढ़िए आगे क्या हुआ

Mobile caught fire: युवक के जेब में रखा था मोबाइल अचानक लगी उसमें आग

जबलपुर: गौरतलब है कि युवक के जेब में रखे मोबाइल ने अचानक अचानक ही आग पकड़ ली। गनीमत यह रही कि युवक समय रहते जेब से मोबाइल निकालकर फेक दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पूर्व में भी मोबाइल और उनकी बैटरीयों में आग लगने की घटनाओ में लोगो की जान तक चली गयी है।
मोबाइल लोगों के लिए जितना जरूरी हो गया है उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है।

गर्मियों में मोबाइल अधिक गर्म हो जाने के कारण अक्सर मोबाइल फ़ोन में आग लगने की घटनाये प्रकाश में आयी है। इसलिए गर्मियों में मोबाइल को ले के ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

जबलपुर में एक ऐसे ही व्यक्ति के पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक धुंआ छोड़ने लगा।
यह द्श्य देख मोबाइल धारक युवक दहशत में आ गया और बिना देर किए जेब से मोबाइल निकालकर सड़क पर फेंक दिया। बिना किसी धमाके के मोबाइल की बैटरी जल चुकी थी। साथ ही मोबाइल का अधिकांश हिस्सा जल गया। गोहलपुर निवासी रेहान खान ने बताया कि उसने डेढ़ वर्ष पूर्व मोबाइल खरीदा था। किसी कार्य से वह रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के बाहर था तभी पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म हो गया तथा जेब से धुंआ निकलने लगा। इसका एहसास होते ही मोबाइल को जेब से निकालकर फेंक दिया तब तक उसमें आग लग गई।

युवक करेगा कानूनी कार्यवाही:
युवक ने कहा कि वह मोबाइल विक्रेता व कंपनी के खिलाफ इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगा। क्योंकि यदि मोबाइल में ब्लास्ट होता तो उसकी जान संकट में पड़ सकती थी। हालांकि मोबाइल में आग लगने से उसकी पैंट जल गई तथा जांघ के पास त्वचा झुलस गई। इधर, मोबाइल विक्रेताओं का कहना है कि कई बार बैटरी ज्यादा पुरानी हो जाने अथवा गर्म होने पर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

अब तक कई लोग गँवा चुके जान :
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से पूर्व में भी कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। कई लोगो के चेहरे तक खराब हो चुके हैं तो वही कई लोगो के अन्य अंग भी झुलसे है।

जानकारो का कहना:
जानकारों का कहना है कि इसके लिए सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है। अनावश्यक तौर पर मोबाइल को बिजली के प्लग में चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें। सोते समय मोबाइल अपने तकिए के नीचे न रखें और छोटे बच्चों को मोबाइल अधिक देर तक न दें। वहीं बाजार से मोबाइल की बैटरी बदलवाते समय ध्यान रखें कि बैटरी उच्च क्वालिटी की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *