प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसएएफ ग्राउंड से भरी हुंकार कहां कांग्रेश जीतने ना पाए एक भी सीट
विराट24न्यूज़ रीवा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करने आज रीवा पहुंचे , एसएएफ मैदान में आयोजित सभा में हजारो की भीड़ को सम्बोधत करने हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला करते हुए लोगो से भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आग्रह किया | इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह , उद्योग मंत्री व रीवा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल , सतना व रीवा सांसद एवं विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहे |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ये चुनाव कौन एम.एल.ए. बने कौन नहीं इतने सिमित हेतु के लिए नहीं है ये चुनाव किसकी सरकार बने किसकी नहीं इतने सिमित हेतु के लिए नहीं है कौन दल जीते कौन दल हारे इतने सिमित हेतु के लिए भी नहीं है | ये चुनाव आपको फैसला करना है की आपके नौजवान बेटी बेटियों को जिनके सारे सपने अभी अधूरे है जो अभी अभी पढ़ाई कर निकले है या पढ़ रहे है आप अपने बच्चो को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते है उसका फैसला करने के लिए चुनाव है | उन्होंने कहा ये चुनाव किसी दल के भाग्य निर्धारित करने के लिए नहीं है ये चुनाव आपका भाग्य निर्धारित करने के लिए है और इसी लिए मेरे भाइयो और बहनो यहाँ मै आपसे आग्रह करने आया हूँ और वोट डालने से पहले 55 साल का कांग्रेस का शासन और 15 साल का बीजेपी का शासन पल भर के लिए ज़रा याद कर लीजियेगा |
– हिन्दुस्थान में जहा से कांग्रेस जाती है लौटकर वापस नहीं आती है | मेरे मध्य प्रदेश में भी उस 55 साल के बुरे हाल किसी भी हालत में मध्य प्रदेश में मत आने देना उन्होंने कहा कांग्रेस के आने का मतलब होता है भाई भतीजा वाद , कांग्रेस के आने का मतलब होता है , जातिवाद का जहर , सम्प्रदायवाद की लड़ाई , मेरे तेरे के का खेल , डगर डगर भ्रस्टाचार , जो भी करे खुदके लिए करे जनता मरे तो मरे ये मन्त्र लेकर कांग्रेस ने इस देस के 50 साल बर्बाद किये है इसलिए मध्य प्रदेश की जनता से आग्रह करने आया हूँ | उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा आप बताये ये सूरज मोदी के आने के बाद निकला क्या , पहले सूरज था या नहीं , उगता था या नहीं पचास साल तक कांग्रेस की सरकार को सूरज दिखाई नहीं दिया चार साल में मोदी को सूरज की ताकत दिखाई दी | सूर्य उदय में पचास साल में जो काम नहीं हुआ चार साल में 9 गुना ज्यादा काम कर 72 गीगावाट एनर्जी देस में उत्पादन कर दे दिया |