सब एरिया कमांडर जनरल आईएम लांबा पहुंचे रीवा

कमांडेंट जनरल आई एम लांबा पहुंचे रीवा
राज निवास में पुलिस महा निरीक्षक के साथ हुई बैठक।

विराट24 न्यूज़ रीवा। सेना के सब एरिया कमांडेंट जनरल आई एम लांबा एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे और राज निवास में पुलिस महा निरीक्षक चंचल शेखर, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के साथ चर्चा की ।कमांडर जनरल श्री लांबा की बैठक का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेना था, साथ ही बाढ़ आपदा के समय सेना की ली जाने वाली मदद के पहले सीमा से लगे संभाग के अधिकारियों से वार्ता करना। जिसके श्री लाम्बा ने रीवा आने की इच्छा जताई थी, जिसके चलते पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर में राज निवास में बैठक कर कमांडेंट जनरल से विस्तृत चर्चा की है । गौरतलब है कि आईजी चंचल शेखर पूर्व में नेपाल भूटान के बॉर्डर पर अपनी 8 वर्ष की सेवाएं दे चुके हैं, जिसके चलते उन्हें इस क्षेत्र की गतिविधियों की खासा जानकारी है, जिस के संबंध में भी श्री शेखर से जनरल ने चर्चा की है। नेपाल भूटान के वार्डर की बारीकियों से वाकिफ आईजी ने पूरी जानकारी कमांडेंट जनरल को दी है। यह मीटिंग इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर प्रशासन सेना की मदद लेता है। अगर आवश्यकता से पहले ही सेना और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सामंजस्य बना रहता है तो सही समय पर मदद मिल पाती है। गौरतलब है कि 2017 में आई बाढ़ के दौरान भी रीवा जिला प्रशासन द्वारा सेना की मदद ली गई थी। आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए आयोजित बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है कि रीवा पुलिस महानिरीक्षक का सेना के साथ अच्छा सामंजस्य बना हुआ है।


00000000000000000

आधा दर्जन थाना प्रभारियों के बदले गए थाने

समरजीत सिंह परिहार को आजाक और सुनील गुप्ता को मिला समान थाने का प्रभार

विराट24न्यूज़, रीवा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पदस्थापना आदेश में आधा दर्जन थाना प्रभारियों के थाने बदले गए हैं ,वहीं पुलिस लाइन से थानों में पदस्थापना की गई है। बुधवार को जारी आदेश में निरीक्षक समरजीत सिंह परिहार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी आजाक पदस्थ किया गया है , निरीक्षक विनोद सिंह को गढ़ थाने से हटाकर मऊगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन रीवा से निरीक्षक सुनील गुप्ता को थाना प्रभारी समान, निरीक्षक नंदलाल धुर्वे को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी गढ़ की कमान सौंपी गई है, उप निरीक्षक बीआर सिंह को एसडीओपी कार्यालय मनगवां रीवा से थाना प्रभारी सिरमौर बनाया गया है, जबकि पनवार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शेर अली खान को थाना सिविल लाइन अटैच किया गया ,प्रशिक्षक उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी पनवार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी को थाना सिविल लाइन से थाना प्रभारी साहपुर बनाया गया है, जबकि उप निरीक्षक शिवांगी गर्ग को थाना साहपुर से खटखरी चौकी प्रभारी की कमान सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *