पिकअप और कार की टक्कर तीन घायल

बैरियर लगाकर अवैध वसूली करने वाले दो युवक गिरफ्तार

नगदी सहित वसूली की पर्ची और बैरियल जप्त

विराट24न्यूज़, रीवा। गुंडई के दम पर सड़क में बैरियर लगाकर वसूली करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनके कब्जे से नगदी सहित कुछ कागज की पर्चियां बरामद हुई है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है ।पकड़े गए एक युवक के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जो न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था जिसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। मामला सेमरिया थाना क्षेत्र के बम्हनी खतौली जंगल का बताया जाता है, मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बम्हनी खतौली मार्ग में कुछ लोग अवैध बैरियर लगाकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग से संपर्क कर बैरियर के संबंध में जानकारी मांगी तो जंगल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई बैरियर नहीं लगाया गया, जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी डीडी पांडेय ने अपने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी की तो बैरियर लगाकर वसूली करने वाले लोगों के बीच भगदड़ मच गई। भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान विवेक उर्फ नीलू और राजेंद्र गुप्ता निवासी बम्हनी के रूप में हुई ,जिनकी तलाशी लेने पर 1000नगदी और कुछ कागज की पर्चियां मिली है ,वही मौके से लगभग आधा दर्जन युवक भागने में सफल हो गए जिनकी तलास की जा रही है।पुलिस ने बैरियर को जप्त कर लिया है।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर लंबे समय से वसूली की जा रही थी। पुलिस को जानकारी थी कि फारेस्ट के द्वारा बैरियर लगाया गया है। पकड़े गए विवेक उर्फ नीलू के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत स्थाई वारंट जारी किया था, उक्त मामले में भी न्यायालय में पेश किया गया है।
0000000000000000000000

कार और पिकअप की जोरदार टक्कर तीन घायल

विराट24न्यूज़, रीवा। तेज रफ्तार का कहर जारी है, 1 माह में जहां आधा सैकड़ा लोगों ने अपनी जान गवाई है, वहीं सैकड़ों लोग अपने हाथ पैर गवा चुके है। रविवार को फिर एक बार बाईपास में बड़ी घटना घटित हो गई, जहां कार और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए, घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में प्रेम द्विवेदी, संतोष द्विवेदी और विकास द्विवेदी निवासी बड़ाछ थाना जनेह बताए जाते है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *